August 22, 2025

उत्तराखंड उत्तरकाशी में आसमान से फिर बरसी आफत, भारी बारिश से मातली के दो गदेरो में उफन से 20 घरों में घुसा पानी और मलबा,,,,

उत्तराखंड उत्तरकाशी में आसमान से फिर बरसी आफत, भारी बारिश से मातली के दो गदेरो में उफन से 20 घरों में घुसा पानी और मलबा,,,,

उत्तरकाशी: बारिश के बाद मातली में दुग्धडेयरी और आंबेडकर भवन के समीप दो बरसाती गदेरों में जलस्तर बढ़ने के कारण वे उफान पर बहने लगे।

उत्तरकाशी में डुंडा विकासखंड के मातली गांव में दो गदेरे उफान पर आने के कारण कई घरों में पानी घुस गया। इससे 20 घरों के लोगों ने नजदीकी होटलों में शरण ली। वहीं मलबा आने के कारण गंगोत्री हाईवे भी करीब पांच घंटे बंद रहा। बीआरओ ने मलबा हटाकर हाईवे पर आवाजाही सुचारू की।

स्थानीय निवासी अरविंद उनियाल, सुभाष जुयाल, राजपाल पंवार ने बताया कि बीते मंगलवार देर रात हुई बारिश के बाद मातली में दुग्धडेयरी और आंबेडकर भवन के समीप दो बरसाती गदेरों में जलस्तर बढ़ने के कारण वे उफान पर बहने लगे। इससे करीब 20 घरों में पानी और मलबा घुस गया। गदेरे में पानी बढ़ने डरे लोगों ने रतजागा करने के साथ ही घर छोड़कर होटलों में चले गए

वहीं मातली में गंगोत्री हाईवे पर मलबा आने के कारण आवाजाही करीब पांच घंटे बंद रही। हालांकि बीआरओ ने मलबा हटाकर वहां पर आवाजाही शुरू करवाई लेकिन सड़क पर कीचड़ और दलदल जैसी स्थिति बनने के कारण आवाजाही में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मातली के साथ ही जोशियाड़ा और कोटी व बोंगा रोड और गोफियारा में नाले उफान पर आने के कारण कई घरों में पानी घुसा। इससे लोगों ने जागकर पूरी रात काटी। वहीं नालों में पानी आने के कारण कई घरों की सुरक्षा दीवारों और आंगन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

You may have missed

Share