उत्तराखंड ऋषिकेश देश के 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में हुआ शामिल, सीएम ने पीएम का जताया आभार,,,,
देहरादून: इस योजना के तहत ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। देश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से योगनगरी ऋषिकेश को देश के 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों को सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की आर्थिकी भी मजबूत होगी।
More Stories
उत्तराखंड बसुकेदार क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भारत सरकार की अंतरमंत्रालयीय टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया क्षति का विस्तृत जायजा…….
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी,,,,
उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार, इस साल तक कर सकेंगे यहा आप ट्रेन से यात्रा,,,