हरिद्वार- ज्वालापुर पुलिस /ANTFद्वारा (01 अभियुक्त को अवैध स्मैक का साथ धर दबोचा, ड्रग्स डिटेक्शन किट का प्रयोग कर ज्वालापुर पुलिस ने की स्मैक की पुष्टी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/नशीली दवाइयां/इंजेक्शन आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को को निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में दिनांक 12-07-2025 को थाना ज्वालापुर क्षेत्र में मुखबीर खास की सूचना पर ANTF/ज्वालापुर पुलिस द्वारा ट्रासपोर्ट नगर ज्वालापुर से एक व्यक्ति असरफ पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम बुड्डाहेडी थाना पथरी हरिद्वार उम्र-45 को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से 102.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, बरामद स्मैक को ड्रग्स डिटेक्शन किट के द्वारा तस्दीक किया गया।
अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना ज्वालापुर पर मु0अ0सं0-351/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
*बरामदगी*-
102.33 ग्राम अवैध स्मैक
*नाम पता अभियुक्त-*
असरफ पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम बुड्डाहेडी थाना पथरी हरिद्वार उम्र-45
*वांछित अभियुक्तगण -*
1-फिरोज पुत्र निसार निवासा कामपुर थाना पथरी हरिद्वार
2-इखलाक पुत्र परवश निवासी ग्राम जैनपुर मतलूबपुरा थाना लक्सर हरिद्वार
3-एक अज्ञात ज्वालापुर का कबाडी नामक व्यक्ति
पुलिस टीम
1-30नि0 देवेन्द्र चौहान
2-कांस्टेबल 09 रोहित बरोडिया
3-कांस्टेबल 514 मनोज डोभाल
ANTF टीम –
1-उ0नि0 रणजीत तोमर
2-हे0का0 सुनील
3-हे0का0 मुकेश
4-का0 सतेन्द्र
More Stories
उत्तराखंड पुलिस के SI भर्ती के परिणाम घोषित, कटऑफ लिस्ट पर जाकर ऐसे चेक करें अपना नाम,,,,
उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि और भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे,एक महिला की मौत,,,,
उत्तराखंड जिला प्रशासन नें मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, स्टोर में कमियों के चलते औषधि क्रय विक्रय पर लगाई रोक,,,