हरिद्वार: दिनांक 28/07/2025 को वादी सुरेन्द्र पुत्र सुमन निवासी शिवधाम कॉलोनी गली नंबर 2 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा वादी के फोन पर नोटिफिकेशन भेजकर फर्जी पीडीएफ डाउनलोड कर पटेल नगर थाना देहरादून में वादी को सड़क दुर्घटना में मुकदमे में वारंट जारी होने का डर दिखाकर धोखाधड़ी से दिनांक 26/07/2025 को ₹30000 ट्रांसफर करवाना जिस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 370/2025 धारा 318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
*साइबर सेल ने 05 खातों में होल्ड कराई रकम*
साइबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 अलग-अलग खातों में उक्त पेमेंट कुल ₹25000 होल्ड कराए गए।
*खाताधारकों से पूछताछ पर पलटी कहानी*
होल्ड किए खाताधारकों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनके खाते में आई ₹5000-₹5000 की धनराशि उक्त खाताधारकों द्वारा नहीं निकाली गई बल्कि वादी से फोन पर संपर्क कर पैसे वापस करने की वात की गई व खाते में पैसे आने की ऑनलाइन/ऑफलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई।
*मास्टरमाइंड कृष्णकांत व प्रतिवादी के बीच संबंध*
विवेचना में प्रकाश में आया वादी मुकदमा कृष्णकांत का अच्छा परिचित है व वादी द्वारा जिनके खिलाफ आरोप लगाए हैं उनके साथ कृष्णकांत द्वारा धोखाधड़ी की गई थी।
जिस संबंध में उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कृष्णकांत के खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के अभियोग पंजीकृत कराए हैं व उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा भी कोतवाली रानीपुर में कृष्णकांत के विरुद्ध धोखाधड़ी व कोतवाली मंगलौर द्वारा गैंगस्टर एक्ट में अभियोग वर्ष 2023 में पंजीकृत हैं।
*वादी सुरेंद्र से पूछताछ में खुला राज*
वादी मुकदमा सुरेन्द्र से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया वह वर्ष 2022 में दुष्कर्म के मामले में सिडकुल थाने से जेल गया जहाँ उसकी मुलाकात कृष्णकांत के साथ हुई। कृष्णकांत ने ही जमानत कराने में सुरेन्द्र की मदद की थी।
कृष्णकांत ने सुरेन्द्र को बताया कि जुरेश, आरजू, शेखर, रविना, राजू योगेश व किशन महात्यागी ने उसके व उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज करवा रखे हैं मुझे इन सभी से बदला लेना है सभी को किसी फर्जी मामले में लपेटकर जेल भिजवाना है।
कृष्णकांत ने सुरेंद्र को 5 लाख रुपए का लालच देकर अपने भाई डेविड व अपने साले राहुल के साथ मिलकर उपरोक्त व्यक्तियों को साइबर फ्रॉड के मामले में फंसा कर जेल भिजवाने का प्लान बनाया।
जिसपर आरोपियों ने प्लान के तहत फर्जी वारंट तैयार कर वादी सुरेन्द्र के खाते से उपरोक्त व्यक्तियों के खाते में ₹5000-₹5000 की धनराशि डाल कर उनके लाफ साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कराया था।
इस काम के लिए कृष्णकांत ने वादी सुरेंद्र को अपने साले राहुल के माध्यम से दिनांक ₹35000 नगद दिए थे व IDFC-FIRST बैंक से फर्जी गैर जमानती वारंट बनाकर उपरोक्त व्यक्तियों के खाते में QR कोड के माध्यम से ₹5000-₹5000 डाले थे। इस काम के बाद कृष्णकांत ने वादी सुरेंद्र को ढाई लाख रुपये नगद दिए थे।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 348, 336(3), 340(2) व 61 बीएनएस व धारा 66सी, 66डी आई0टी0एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
*03 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी*
जिसपर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा वादी सहित 03 आरोपियों को ₹50000 नगदी, 03 मोबाइल फोन, यूपीएस, प्रिंटर, 02 फर्जी गैर जमानती वारंट, 6 पेमेंट डिटेल व अन्य अहम दस्तावेज के साथ दबोचा गया।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1-सुरेंद्र पुत्र सुमन निवासी सताव आशिक थाना गुरुबक्शगज जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश
हाल निवासी शिवधाम कॉलोनी गली नंबर 2 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2-डेविड पुत्र विनोद निवासी ग्राम नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार
3-राहुल पुत्र पवन निवासी ग्राम सुगरासा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*आपराधिक इतिहास*
*डेविड पुत्र विनोद*
1-मु0अ0स0-84/2022 धारा 420,323,504,506 भा0द0वि (थाना देववन्द सहारनपुर)
2-मु0अ0स0-42/2022 धारा 420,506 भा0द0वि (थाना बुग्गावाला)
3-मु0अ0स0-891/21 धारा 420,467,468,471 भा0द0वि (कोतवाली रुड़की)
4-मु0अ0स0-20/2022 धारा 420,406,504,506 भा0द0वि (थाना नांगल सहारनपुर)
5-मु0अ0स0-54/2022 धारा 420,323,504,506 भा0द0वि
6-मु0अ0स0-262/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम
(कोतवाली मंगलौर हरिद्वार)
*सुरेन्द्र पुत्र सुमन*
1-मु0अ0स0-282/2022 धारा 328,376(2)(n)506 भा0द0वि (थाना सिडकुल हरिद्वार)
*बरामदगी का विवरण*
1-₹50000 नगद
2-03 मोबाइल फोन टच स्क्रीन
3-01 विजिटिंग कार्ड
4-वोटर आईडी कार्ड
5-01अदद यूपीएस
6-01अददप्रिंटर
7-02फर्जी गैर जमानती है वारंट
8-04 प्रार्थना पत्र 6 पेमेंट डिटेल
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह
2-हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र
3-कांस्टेबल दिनेश कुमार
4-कांस्टेबल रवि कुमार
5-कांस्टेबल सतवीर सिंह
*CIU रुड़की टीम*
1- Si अंकुर शर्मा-CIU प्रभारी रूडकी
2- हे0 का0 चमन
3- हे0का0 अश्वनी
4- हे0का0 मनमोहन भण्डारी
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का किया लोकार्पण,,,
उत्तराखंड उत्तरकाशी के नौगांव बाजार में गदेरे ने मचाया कोहराम, बादल फटाने पर मुख्यमंत्री ने DM क़ो दिए निर्देश,,,,,
उत्तराखंड केंद्रीय टीम सोमवार को आएगी, तैयारियां पूरी सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने कहा- वास्तविक क्षति के लिए जल्द होगा पड़ना,,,,