August 30, 2025

उत्तराखंड कपकोट विधायक के गनर को उफलते नाले में बहते हुए SDRF के जवानों ने किया रेस्क्यू,,,

उत्तराखंड कपकोट विधायक के गनर को उफलते नाले में बहते हुए SDRF के जवानों ने किया रेस्क्यू,,,

बागेश्वर: कपकोट के तल्ला दानपुर अन्तर्गत कन्यालीकोट पैसारी गांव में बादल फटने से भारी तबाही , तल्ला दानपुर के हालातों का जायजा लेने और निरिक्षण को पहुंचे कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया का गनर उफलते नाले मे बहा , एसडीआरएफ के जवानों ने गनर को बचाया। तल्ला दानपुर के बैसानी, पैसारी सहित कन्यालीकोट में बादल फटने से हालात काफी नाजुक, जिला प्रशासन बागेश्वर के सभी आला अधिकारी ले रहे हालातों का जायजा।

Share