उत्तराखंड कलयुगी ‘मां’ ने यमराज बनकर अपनी 7 माह की बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर किया मौत के हवाले,,,,,
देहरादून- मां शब्द दुनिया के सबसे पवित्र और भावनात्मक रिश्तों में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि एक मां अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए यमराज से भी लड़ सकती है। लेकिन, देवभूमि उत्तराखंड में हाल के दिनों में कुछ ऐसे दिल दहलाने वाले मामले सामने आए हैं, जहां ‘मां’ ही संतान के लिए यमराज बन गई।
मौत के घाट उतार दिया
मामला देहरादून जिले के विकासनगर स्थित सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला से सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी सात माह की मासूम बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। बच्ची बीमार थी और महिला मानसिक अवसाद से गुजर रही थी, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पति की तहरीर पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला सादिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह जानकारी महिला के पति मुंतजिर ने दी, जिसकी तहरीर पर महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। सहसपुर थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
मानसिक स्वास्थ्य पर उठ रहे गंभीर सवाल
विशेषज्ञों का मानना है कि मांओं में प्रसव के बाद मानसिक अवसाद (Postpartum Depression) एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। यदि समय पर इस ओर ध्यान न दिया जाए, तो इसका परिणाम बेहद भयावह हो सकता है।
जांच में जुटी पुलिस टीम ओन
पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है, लेकिन यह घटना एक बड़ा सवाल छोड़ जाती है—क्या समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की सख्त जरूरत नहीं है?
More Stories
उत्तराखंड मौसम अलर्ट, पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का कहर वही मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना,,,,,
उत्तराखंड श्री बालाजी महाराज शोभायात्रा के चलते देहरादून में आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, यहां से ऐसे निकले,,,,
उत्तराखंड चारधाम यात्रा मे हो चुके हैं 16 लाख पंजीकरण, 4 मई तक केदारनाथ के लिए स्लॉट फुल,,,,,