उत्तराखंड कल गंगा में डूबे दो दोस्त, आज भाई को बचाने कूदी दो बहनें गंगा में समाई,,,,,,,
ऋषिकेश- इन दिनों नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी भी पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उफनाई हुई है। ऐसे में नदी में डूबने और बहने का खतरा भी बढ़ा हुआ है। इस खतरे के बाद भी लोग बच्चों को नदी किनारे जाने दे रहे हैं, जिससे गंगा में बहने और दूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जहां, एक दिन पहले 15-15 साल के दो दोस्त गंगा में डूब गए थे। वहीं, आज अपने भाई को बचाने के चक्कर में दो बहनें गंगा में समा गई। दोनों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार रायवाला में हरिपुर कलां में गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर तेज बहाव में बहे भाई को बचाने के लिए दो बहने गंगा में कूद गई। भाई को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दोनों बहनें गंगा में बह गईं। एसटीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हैं।
SDRF के अनुसार आज मिली कि गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर सुबह करीब 11ः30 बजे दो बालिकाएं गंगा में बह गई हैं। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम द्वारा राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
ये तीनों भाई-बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहां छोटा भाई गंगा के तेज बहाव में बहने लगा, जिसे बहता देख दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दोनों बहनें लापता हो गईं।
More Stories
आज का भविष्यफल- क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 07/09/2025
उत्तराखंड एसएसपी हरिद्वार के सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई साइबर फ्रॉड की पेचीदा गुत्थी,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का किया लोकार्पण,,,