उत्तराखंड कालसी-चकराता मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रुप से घायल,,,,,,
देहरादून: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जजरेट के समीप एक फ्रॉन्क्स कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान और विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
कार देहरादून नंबर की बताई जा रही है, और यह हादसा देर रात के समय हुआ, जिससे राहत और बचाव कार्य में भी टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रशासन और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या अंधेरे में ड्राइविंग के कारण यह दुर्घटना हुई होगी। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की चेतावनी दे गया है।


More Stories
उत्तराखंड गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया- अनिल बलूनी
उत्तराखंड, ज्वालापुर पुलिस ने 52 पव्वे देशी शराब के साथ तस्कर अरविंद उर्फ पहाड़ी पुत्र महावीर, निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर को किया गिरफ्तार,,,,,
उत्तराखंड क्रिसमस और नए साल के लिए यातायात प्लान लागु, गूगल मैप पर भी रूट डायवर्जन अपडेट कराएगी उत्तराखंड पुलिस,,,,,,