उत्तराखंड का बड़ा जमीन घोटाला: जौहड़ी क्षेत्र में निजी भूमि की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा, उद्योगपति सुधीर विंडलास पर ईडी की कड़ी कार्रवाई,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी में सरकारी जमीन कब्जाने और उसे फर्जी दस्तावेजों के जरिये बेचने के बड़े घोटाले में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। यह मामला नामी उद्योगपति सुधीर विंडलास और उनके सहयोगियों से जुड़ा है। ईडी ने जांच के दौरान फर्जी कैफे के संचालक गोपाल गोयनका की 2.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली।
जांच में सामने आया कि गोयनका ने राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से राजपुर के जौहड़ी गांव की करीब 2 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अभिलेखों में हेरफेर कर निजी व्यक्तियों के नाम कर दिया। इसके बाद इस जमीन को बेचकर भारी अवैध कमाई की गई और इस रकम से आगे संपत्तियां खरीदी गईं।
यह केस पहले सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है, जिसे अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच में लिया है। अब तक चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें उद्योगपति सुधीर विंडलास, गोपाल गोयनका समेत 20 आरोपी बनाए गए हैं।
ईडी ने पहले भी आरोपितों और राजस्व विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की थी। अधिकारियों ने स्वीकारा कि उनकी मिलीभगत से यह जमीन फर्जी तरीके से दर्ज की गई। अब पूरी जमीन ईडी के कब्जे में है और एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और बड़ी संपत्तियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
यह मामला देहरादून जैसे शहर में सरकारी भूमि फर्जीवाड़े और राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ का बड़ा उदाहरण बन गया है। अब सबकी नजरें ईडी की अगली कार्रवाई और संभावित गिरफ्तारियों पर टिकी हैं।
More Stories
उत्तराखंड मे 16 नवंबर को होगी सहकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा, पेपर लीक बचाव हेतु तैयार किया फुलप्रूफ प्लान,,,,,
आज का भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन मंगलवार दिनांक 14/10/2025
एसडीआरएफ में शुरू हुई ‘युवा आपदा मित्र योजना’ युवाओं को बनाया जा रहा आपदा प्रबंधन का सक्षम योद्धा,,,,