November 12, 2025

उत्तराखंड की पंचायतों में जल्द भरे जाएंगे 32 हजार खाली पद, आपदा के चलते आयोग कर रहा उपयुक्त समय का इंतजार,,,,

उत्तराखंड की पंचायतों में जल्द भरे जाएंगे 32 हजार खाली पद, आपदा के चलते आयोग कर रहा उपयुक्त समय का इंतजार,,,,

देहरादून: प्रदेश में पंचायतों के 32 हजार खाली पदों का चुनाव जल्द होगा। आपदा के कारण राज्य निर्वाचन आयोग इंतजार कर रहा है। प्रदेश में बुधवार को प्रधानों का शपथ ग्रहण तो हो गया लेकिन जहां 32,0000 पद खाली हैं, वहां नहीं हो पाया। अब राज्य निर्वाचन आयोग इन रिक्त पदों पर चुनाव कराएगा। हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद प्रदेश में पंचायतों के काफी पद रिक्त रह गए।

इनमें प्रधान के 20, क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो, ग्रातम पंचायत सदस्य के करीब 32,000 पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को दोबारा चुनाव कराना होगा। आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। सभी जिलों से रिक्त पदों की सूचना भी प्राप्त हो गई है।

प्रदेश के कई जिलों में आपदा के कारण हालात चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग भी हालात सही होने का इंतजार कर रहा है। जैसे ही परिस्थितियां थोड़ी ठीक होंगी तो आयोग इस चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। ताकि सभी पद भरे जा सकें।

You may have missed

Share