उत्तराखंड की राजधानी में आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान रहेगा यातायात डाइवर्ट, सुविधा से बचने हेतु खबर का अवलोकन करें,,,,

देहरादून: आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान। उक्त पासिंग आउट परेड के दौरान निम्न समय में यातायात डायवर्ट रहेगा। दिनांक 13/12/2025 को समय प्रातः 05.30 से 12.00 बजे तक।
यातायात प्लान-
1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।
3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहनों को प्रेमनगर चौक से एमटी गेट से अन्दर मीठी बेरी गेट से रांघडवाला से शहर की ओर भेजा किया जायेगा।
4- सेलाकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त भारी वाहनों वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।
5- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
नोट- उक्त डायर्वजन समय को यातायात के दबाव के अनुसार घटाया/बढाया जा सकता हैं।

More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार मे अस्मिता एथलीट मीट में उभरे नई प्रतिभाएँ, हरिद्वार में खेलों का बढ़ा मान,,,,
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इन आईपीएस अधिकारियो के किए तबादले, आदेश जारी,,,,,
उत्तराखंड सरकार ने किया भूदेव ऐप लॉन्च, भूकंप से पहले जनता कों देगा अलर्ट, प्रदेश के नागरिकों की बढ़ेगी सुरक्षा,,,,,,