उत्तराखंड केदारनाथ में हेलिकॉप्टर के लिए गाइडलाइन जरी, खराब मौसम में अब नहीं भरी जाएगी उड़ान,,,,,
देहरादून: मंगलवार 17 जून से तय समय से केदारघाटी के अलग-अलग हेलिपैड से छह हेली कंपनियों के हेलिकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान डीजीसीए हेलिकॉप्टर की एक-एक शटल पर पैनी नजर रखेगा। डीजीसीए ने हेली कंपनियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
15 जून को गौरी माई खर्क में हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद डीजीसीए ने दो दिन के लिए केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा को बंद कर दिया था। अब 17 जून से पुन: तय समय पर हेली सेवा शुरू हो जाएगी। साथ ही हेलिकॉप्टर की एक-एक शटल पर डीजीसीए पैनी नजर रखेगा। डीजीसीए ने जारी आदेश में कहा कि केदारनाथ के लिए सभी हेलिकॉप्टर की उड़ान डीजीसीए ओसी-2-2023 के तहत होगी।
साथ ही मौसम की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्री मानसून सीजन में मौसम की खराब आशंका को देखते हुए उड़ान नहीं भरी जाएगी। इधर केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि तय समय से हेलिकाप्टर की उड़ान शुरू होगी
More Stories
धर्म – कर्म, आज से प्रारंभ हुए शारदीय नवरात्रे, आइए जाने इन विशेष दिनों में माता की पूजा विधि और उनका आशीर्वाद पाने के विशेष उपाय,,,,
हरिद्वार, ज्वालापुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई स्नैचिंग की वारदात, सामान बरामद आरोपी गिरफ्तार,,,,
उत्तराखंड घंटाघर देहरादून से ‘नमो युवा रन’ का मुख्यमंत्री धामी ने किया फ्लैग ऑफ, युवाओं संग दौड़ लगाकर किया युवाओ का उत्साहवर्धन,,,,