उत्तराखंड के इस जनपद में लगेगा स्वास्थ्य पखवाड़ा, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर दिया जाएगा विशेष ध्यान- स्वास्थ्य सचिव
रुड़की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में विशेष स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव श्री आर. राजेश कुमार ने जनपद दौरे के दौरान दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सीएचसी स्तर तक विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें हृदय रोग, मधुमेह, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग समेत अन्य गंभीर बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव श्री कुमार ने कहा, “इस पखवाड़े का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जाएगा। निक्षय योजना के अंतर्गत क्षयरोग से पीड़ित मरीजों को गोद लेने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील की गई है, जिससे रोगियों को समय पर पोषण और चिकित्सा सहायता मिल सके।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि “जनपद में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित निगरानी की जाए और जो केंद्र पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
जनपद आगमन पर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य सचिव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि “स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठा सकें।”
इस अवसर पर एक पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरों की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में “विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक भगवानपुर ममता राकेश, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह, परियोजना निदेशक के. एन. तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, डॉ. कोमल सहित स्वास्थ्य और प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड बसुकेदार क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भारत सरकार की अंतरमंत्रालयीय टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया क्षति का विस्तृत जायजा…….
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी,,,,
उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार, इस साल तक कर सकेंगे यहा आप ट्रेन से यात्रा,,,