November 12, 2025

उत्तराखंड के इस नेशनल हाईवे पर पलटी सेना के जवानों की बस, कई जवान घायल, स्थानीय लोगो और पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,,,,

उत्तराखंड के इस नेशनल हाईवे पर पलटी सेना के जवानों की बस, कई जवान घायल, स्थानीय लोगो और पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,,,,

जोशीमठ: बदरीनाथ हाईवे पर आर्मी के जवानों को ले जा रही बस पलट गई। इस दुर्घटना में जवानों को हल्की चोटें आई हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं। ये बस हादसा सोनल के समीप हुआ है।

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह आर्मी के जवानों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते बस सड़क पर पलट गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। नहीं तो ये हादसा बड़ा रूप ले सकता था। पहाड़ी के दूसरी तरफ गहरी खाई थी। बताया जा रहा है कि ये जवान बस से जोशीमठ से रायवाला जा रहे थे।

जोशीमठ से चली सेना के जवानों की बस अभी सोनल के पास ही पहुंची थी कि तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कुछ जवानों को हल्की चोटें आई हैं। बस पलटने की सूचना वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

पुलिस प्रशासन की मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी जवानों को बस से सुरक्षित बहर निकाला गया। जिन जवानों को चोट लगी है उनको 108 आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है। वहां पर फिलहाल सभी चोटिल जवानों का उपचार चल रहा है।

You may have missed

Share