उत्तराखंड के रुड़की में विजिलेंस की टीम ने पेशकार को 10,000/- की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ गिरफ्तार,,,,,
रुड़की- अपर तहसीलदार कार्यालय में तैनात पेशकार रोहित को विजिलेंस की ट्रैप टीम ने ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता द्वारा की गई टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत के आधार पर की गई।
पेशकार काम के एवज में मांग रहा था ₹25 हजार अविकल उत्तराखण्ड
शिकायतकर्ता की बहन की कृषि भूमि से जुड़ा वाद तहसीलदार न्यायालय में लंबित था, जिसमें 24 मार्च 2025 को एकपक्षीय आदेश पारित हुआ था।
आदेश को पुनः सुनवाई के लिए 21 अप्रैल को रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिस पर कार्रवाई के एवज में पेशकार रोहित ₹25,000 की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देकर सतर्कता विभाग को सूचना दी।
सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने सोमवार को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में रोहित को ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद उसके आवास की तलाशी और चल-अचल संपत्ति की जांच जारी है।
सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
जनता से अपील की गई है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी पदीय कार्यों में रिश्वत की मांग करता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो इसकी सूचना 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर दें।
More Stories
उत्तराखंड में गंगा के बढ़ते जलस्तर का खतरा, जिलाधिकारी ने नदी किनारे रह रहे लोगों को किया सतर्क, प्रशासन अलर्ट मोड पर,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया अल्मोड़ा के प्रसिद्ध मां नंदा देवी मेला -2025 का शुभारंभ,,,,,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके देहरादून आवास पर की स्नेह भेंट,,,,