उत्तराखंड के AIIMS में आधी रात को हुआ बवाल, डॉक्टरों के बीच जमकर चले लात-घूसे और धारदार हथियारों से हमला,,,,,
ऋषिकेश: ऋषिकेश एम्स में आधी रात कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया। डॉक्टर एक-दूसरे पर लात-घूसों के साथ भिड़ गए। जमकर हाथापाई हुई और धारदार हथियारों से हमला भी हुआ।
एम्स ऋषिकेश में पांच दिवसीय ‘पाइरेक्सिया’ कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच देर रात पीजी डॉक्टर आपस में भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान धारदार हथियार भी चले, जिसमें दो लोग चोटिल हो गए। विवाद बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन किसी पक्ष ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। दोनों घायलों को एम्स में ही भर्ती किया गया है।
क्यों हुआ विवाद और क्या रही वजह?
एम्स में रविवार को पांच दिवसीय पाइरेक्सिया कार्यक्रम का समापन था, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान एम्स और जौलीग्रांट के एक निजी मेडिकल इंस्टीट्यूट के पीजी डॉक्टर आपस में भिड़ गए। शुरुआत में कहासुनी हुई, लेकिन बाद में हाथापाई और लात-घूसे तक चल गए। इसी बीच किसी ने धारदार हथियार चला दिया जिसमें दो लोग घायल हो गए।
विवाद बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची तो झगड़ा कर रहे छात्र इधर-उधर हो गए। दोनों घायलों को एम्स में ही भर्ती कराया गया। आरोप ये भी हैं कि रात को दस बजे के बाद भी डीजे बजाया गया।
मामले पर एम्स प्रशासन गंभीर
एम्स चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि झगड़े में दो लोग घायल हुए हैं। अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। एम्स की कार्यकारी निदेशक को भी इससे अवगत कराया गया है। वहीं, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह छात्रों का आयोजन था, जिसमें विवाद की जानकारी मिली है। एम्स प्रशासन इस पर पूरी तरह से गंभीर है। दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के डीपीआरओ के आदेश हुआ रद्द, निर्देश जारी,,,
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,
उत्तराखंड मे अब तिब्बत, नेपाल और भूटान के साथी से विवाह होने पर भी हो सकेगा पंजीकरण,,,,,