उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने दिया इस्तीफा, पत्रकार वार्ता में की घोषणा,,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए वह बेहद भावुक नजर आए और रुंधे गले के साथ उन्होंने अपनी बात रखी। वह ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। रविवार शाम को उन्होंने अचानक पत्रकार वार्ता बुलाकर अपने इस्तीफे की घोषणा कर सभी को चौंका दिया।
होली के बाद तेजी से बदले इस राजनीतिक समीकरण का सीधा संबंध हाल में संपन्न कराए गए विधानसभा के बजट सत्र में उनकी विवादित टिप्पणी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने सत्र के दौरान पहाड़ियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। वित्त मंत्री प्रेमचंद की विवादित टिप्पणी के बाद प्रदेशभर में उनका भारी विरोध हो रहा है।
आए दिन उनके पुतले फूंके जा रहे थे और भाजपा आलाकमान से प्रेमचंद को पद से हटाने की मांग तेज होती जा रही थी। कुछ दिन पहले पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनिल बलूनी और भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दे दिए थे।

More Stories
उत्तराखंड, 6 नवम्बर को रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस – धीरेंद्र प्रताप
उत्तराखंड, हरिद्वार कार्तिक पूर्णिमा स्थान पर सांय कालीन आरती तक 26 लाख 36 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई मां गंगा मे श्रद्धा की डुबकी,,,,
उत्तराखंड में बदला मौसम, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी से बढ़ी ठंड अलाव का सहारा ले रहे है यात्री,,,,