उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार, इस साल तक कर सकेंगे यहा आप ट्रेन से यात्रा,,,

देहरादून: उत्तराखंड के देवप्रयाग और जनासू के बीच बन रही देश की सबसे लंबी रेल सुरंग का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है। 14.57 किलोमीटर लंबी यह सुरंग ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का हिस्सा है और इसे निर्धारित समय से सवा साल पहले पूरा किया गया है।
यह पहली बार है जब हिमालयी क्षेत्र में टनल बोरिंग मशीन (TBM) तकनीक का प्रयोग कर रेल सुरंग बनाई गई है। यह ऐतिहासिक कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और एलएंडटी की साझेदारी से संभव हो सका। सुरंग निर्माण में आई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों—जैसे अचानक हुए भूस्खलन—का सामना करते हुए इंजीनियरों और ऑपरेटरों ने दिन-रात मेहनत की।
एलएंडटी के अनुसार, कुल 30 किलोमीटर सुरंग निर्माण में से 70% हिस्सा TBM तकनीक से और 30% ड्रिल-ब्लास्ट तकनीक से बनाया गया है। डाउनलाइन की 13.09 किमी सुरंग का काम भी जून 2025 में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
यह परियोजना न केवल उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि यह भारत के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर की नई दिशा भी तय करेगी। रेलवे का लक्ष्य इस योजना को दिसंबर 2026 तक पूरी तरह चाल हो जाएगी।

More Stories
उत्तराखंड LIC ने मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया 1 करोड़ रुपये का योगदान, सीएम ने संस्था की सराहना की, कहा “संकट की घड़ी में एलआईसी सदैव रही है अग्रणी”
उत्तराखंड मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों में MDDA ने आढ़त बाजार शिफ्टिंग की प्रक्रिया कार्य तेज, प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ,,,,
उत्तराखंड, दिल्ली मे कार बम विस्फोट मे 10 लोगो की मौत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए प्रदेश मे अलर्ट के निर्देश जारी,,,,