उत्तराखंड चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, थराली में स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिरा, जोशीमठ में घरो में घुसा पानी,,,,,
चमोली- जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग ,छिनका , गुलाबकोटी ,पागलनाला व कंचननाला (बद्रीनाथ) के समीप मलबा आने के कारण अवरूद्ध है।
थराली में भारी बारिश के कारण , बगडिगाड का स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिर गया , बारिश होने से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है। वही जोशीमठ में लोगो के घरों में पानी भर गया है।
More Stories
उत्तराखंड केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आर्यन हेली कंपनी के प्रबंधक और अकाउंटेबल मैनेजर की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज,,,,,
उत्तराखंड तीन दिन बाद भी नहीं खुला ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, बारिश के बाद मलबा आने से 111 जगह सड़कें बंद,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर लगी मोहर,,,,