उत्तराखंड चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, थराली में स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिरा, जोशीमठ में घरो में घुसा पानी,,,,,
चमोली- जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग ,छिनका , गुलाबकोटी ,पागलनाला व कंचननाला (बद्रीनाथ) के समीप मलबा आने के कारण अवरूद्ध है।
थराली में भारी बारिश के कारण , बगडिगाड का स्टील गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में गिर गया , बारिश होने से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है। वही जोशीमठ में लोगो के घरों में पानी भर गया है।


More Stories
उत्तराखंड पंतनगर में वृहद कृषक सम्मेलन का शुभारंभ, “किसानों का सशक्तिकरण ही राष्ट्र का सशक्तिकरण”- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड UKPSC अपडेट, सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा-2025 की विज्ञप्ति जारी,,,,,,
उत्तराखंड में परिवार समेत 20 दिन से लापता देहरादून के बिल्डर का नहीं मिला कोई सुराग, हापुड़ से निकलने के बाद हरिद्वार में मिली थी आखिरी लोकेशन,,,,