April 30, 2025

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए तैयार उत्तरकाशी जिला प्रशासन, सीएम धामी 30 अप्रैल को गंगोत्री धाम पूजा अर्चना में होंगे शामिल,,,,

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए तैयार उत्तरकाशी जिला प्रशासन, सीएम धामी 30 अप्रैल को गंगोत्री धाम पूजा अर्चना में होंगे शामिल,,,,

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अप्रैल को जनपद भ्रमण पर पधार रहे है। प्राप्त कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री प्रातः 9 बजे जी.टी.सी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे आर्मी हैलीपैड हर्षिल पहुंचेगे। उसके बाद कार द्वारा प्रातः 9.50 बजे हर्षिल से प्रस्थान कर प्रातः10.20 बजे गंगोत्री धाम पहुंचकर कपाटोद्घाटन में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे गंगोत्री धाम से प्रस्थान कर हर्षिल हैलीपैड पहुंचेगे। उसके बाद देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

चारधाम यात्रा के लिए तैयार उत्तरकाशी जिला प्रशासन
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को इस बार, पार्किंग से लेकर साफ सफाई की शानदार व्यवस्था देखने को मिलेगी। इस बार आठ स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट काम्पलेक्स के साथ ही कई जगह पार्किंग सुविधा विकसित की गई है।

 

 

यात्रा शुरु होने से एक दिन पहले जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते यात्रा मार्ग पर शौचालय, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ किया गया है। चारधाम यात्रा 2025 के सुगम, सुरक्षित और सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रमुख मार्गों को सुगम और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरसाली, जानकीचट्टी, बड़कोट और नौगांव सहित कई प्रमुख स्थानों पर पार्किंग सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीना में सर्फेस पार्किंग, उत्तरकाशी मुख्यालय में मल्टी स्टोरी पार्किंग, गंगोत्री में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं रामलीला मैदान, जोशियाड़ा और बंदरकोट जैसे क्षेत्रों में सर्फेस पार्किंग स्थलों का विस्तार किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्गों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और शौचालय आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जानकीचट्टी में आधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया है, जिससे स्वच्छता और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो सके। यात्रा मार्ग पर आठ स्मार्ट टॉयलेट काम्प्लेक्स संचालित किए जा रहे हैं।

Share