August 21, 2025

उत्तराखंड चुनाव से पहले हरक सिंह क़ो मिली बड़ी राहत, CBI ने रावत को इस मामले में दी क्लीन चिट,,,,

उत्तराखंड चुनाव से पहले हरक सिंह क़ो मिली बड़ी राहत, CBI ने रावत को इस मामले में दी क्लीन चिट,,,

देहरादून: जी हाँ पाखरो रेज में पेड कटान और निर्माण मामले में चल रही CBI जाँच में हरक सिंह क़ो मिल गई है क्लीन चिट। हरक सिंह ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया की CBI ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दें डाली है। उनके अनुसार मैं पहले दिन से कह रहा हूँ की पाखरो मामले में CBI क़ो मेरे द्वारा एक टहनी भी कटी नहीं मिलेगी।

हरक सिंह ने कहा मुझे जानबूझकर राजनैतिक नुकसान पर पहुंचने की थी कोशिश। हरक ने किया बड़ा दावा ED जाँच में भी पाक साफ निकलूंगा। ED की चार्जशीट पर भी उठाए सवाल।

Share