उत्तराखंड छात्रा का उत्पीड़न करने वाले IIT प्रोफेसर को किया बर्खास्त, पुष्टि के बाद संस्थान ने उठाया यह कदम,,,,,
देहरादून: शोध छात्रा ने करीब पांच माह पूर्व संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) से शिकायत की थी। जिसमें जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया गया है।
आईआईटी रुड़की के एक प्रोफेसर पर शोध छात्रा ने शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। संस्थान की जांच कमेटी ने आरोपों की पुष्टि की। जिसके बाद संस्थान प्रबंधन ने प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि आईआईटी में इससे पहले भी महिला उत्पीड़न के कई मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है, जब इस तरह के मामले में कार्रवाई की गई है।
आईआईटी सूत्रों के अनुसार, संस्थान के एक प्रोफेसर के खिलाफ एक शोध छात्रा ने करीब पांच माह पूर्व संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) से शिकायत की थी। जिसमें प्रोफेसर पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद कमेटी ने आरोपों की जांच शुरू की थी।
बताया गया है कि इस दौरान सीसीटीवी कैमरे आदि भी खंगाले गए। कमेटी के सदस्यों ने प्रोफेसर के बयान भी लिए। जिसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में शोध छात्रा की ओर से लगाए गए आरोपों की पुष्टि की। जिसके बाद संस्थान प्रबंधन की ओर से इस मामले में कड़ा रुख अपनाया गया।
संस्थान की बोर्ड ऑफ गवनर्स की बैठक में प्रोफेसर की बर्खास्तगी पर मंजूरी दी गई। जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। इस संबंध में प्रोफेसर को अधिकारिक रूप से पत्र जारी कर दिया गया है। आईआईटी मीडिया सेल की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए कहा गया है कि प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी होने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
More Stories
बाबा केदारनाथ धाम यात्रा हेतु एक घंटे के अंदर ही टिकट फुल, 22 जून तक बुक हुए हेली टिकट,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात,,,,,
“ऑपरेशन सिंदूर” पाकिस्तान की कोशिश हुई नाकाम, श्रीनगर, जम्मू और पंजाब के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन-मिसाइल हमले सशस्त्र बलों ने किए विफल,,,,