September 16, 2025

उत्तराखंड जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे- मयूर दीक्षित (जिलाधिकारी), हरिद्वार,,,,,,

उत्तराखंड जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे- मयूर दीक्षित (जिलाधिकारी), हरिद्वार,,,,,,

हरिद्वार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता और पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। अनाधिकृत रूप से मुख्यालय छोड़ने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शहरी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु नगर निगम और नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बिना लाइसेंस या अनुमति के किसी भी प्रकार की रेहड़ी, ठेली या फड़ का संचालन न होने दिया जाए। जिलाधिकारी ने बिना लाइसेंस वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी राशन कार्डों का शीघ्र सत्यापन किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड धारकों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

शिक्षा और बाल विकास विभाग को विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के जीर्ण-शीर्ण भवनों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला योजना के अंतर्गत आवंटित धनराशि का उपयोग स्वीकृत कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, पीडी केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share