पिथौरागढ़: 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन कार्यक्रमों में अंतर्गत आज दिनांक 13 जून को yoga for one Earth one health थीम के तहत जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला भैसोड़ा के निर्देशन में पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में योग सत्र का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सी ओ गोविंद बल्लभ जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं धनवंतरी वंदना की गई। तत्पश्चात योग सत्र का आयोजन रवि पांडे और बिना कार्की द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न योग अभ्यास रिलैक्सेशन और ध्यान कराया गया । पुलिस के 85 जवानों ने इस योग सत्र का लाभ उठाया । गोविंद बल्लभ जोशी ने योग सत्र को अपनी जीवन शैली में अपनाने के लिए सभी से अपील की। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला भैसोड़ा ने समस्त पुलिस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डॉक्टर बीपी जोशी नोडल अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डॉ हेमलता पायर सह नोडल अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर उषा बृजवासी भट्ट द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,