उत्तराखंड जौलीग्रांट हेलीपैड से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम हेतु हेलीकाॅप्टर सेवा आरंभ, 20 श्रद्धालुओं ने दर्शनों के लिए भरी उड़ान,,,,,
देहरादून- एयरपोर्ट पर बीते कई दिनों से माैसम खराब था। जिसके चलते हेलीकाॅप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे थे।
माैसम साफ होने पर जौलीग्रांट हेलीपैड से रुद्राक्ष एविएशन के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने आज 20 यात्रियों को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर करीब चार दिन बाद मौसम साफ हुआ है। सुबह से ही धूप खिली हुई है।
मौसम साफ रहने पर जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर दो फेरे लगाएगा। एक फेरे में 20 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। वहीं, दूसरे फेरे में श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड नगर निगम, हरिद्वार ने विधिवत अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइट पोलो पर लए तार हटाए,,,,
उत्तराखंड के इस जनपद में लगेगा स्वास्थ्य पखवाड़ा, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर दिया जाएगा विशेष ध्यान- स्वास्थ्य सचिव
उत्तराखंड पीवैल्यू एनालैटिक्स कम्पनी की ‘NARI 2025’ रिपोर्ट पर उठा विवाद, एसएसपी देहरादून के समक्ष तलब हुए प्रतिनिधि,,,