January 15, 2026

उत्तराखंड ज्वालापुर पीठ बाजार स्थित सुपर हैल्थ मेडिकोज मे पर छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईया बरामद, आरोपी गिरफ्तार,,,,,

उत्तराखंड ज्वालापुर पीठ बाजार स्थित सुपर हैल्थ मेडिकोज मे पर छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईया बरामद, आरोपी गिरफ्तार,,,,,


हरिद्वार (ज्वालापुर): कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रग्स इंस्पेक्टर और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नशीली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पीठ बाजार स्थित सुपर हैल्थ मेडिकोज मेडिकल स्टोर पर अचानक की गई छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं, कैप्सूल, टैबलेट और कफ सिरप बरामद किए गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह के नेतृत्व में औषधि विभाग और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 30 दिसंबर 2025 को शिकायत के आधार पर मेडिकल स्टोर की आकस्मिक जांच की। तलाशी के दौरान स्टोर के अंदर से बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद हुईं। मौके से आरोपी परवेज पुत्र शराफत, निवासी मोहल्ला पावधोई, कोतवाली ज्वालापुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को मेडिकल स्टोर का संचालक बताया और बी-फार्मा की डिग्री होने की बात कही, साथ ही स्टोर को किराए पर लेने की जानकारी भी दी।
संयुक्त टीम द्वारा की गई बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अवैध नशीली दवाओं की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
               🔴बरामदगी का विवरण🔴
छापेमारी के दौरान टीम ने 20 गोलियां (Lorazepam), 70 टैबलेट (Clonafit), 14 टैबलेट (Spasnova), 190 कैप्सूल (Spasmo), 10 टैबलेट (Etion), 43 टैबलेट (Alprazolam), 37 टैबलेट (Ultracet), 31 बोतल Codectuss TR कफ सिरप, 13 बोतल Kuf-Relief कफ सिरप, ₹350 नगद और एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया।
              🔴कार्रवाई में शामिल टीम🔴
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक समीप पाण्डेय, कांस्टेबल रवि चौहान और कृष्णा रावत शामिल रहे, जबकि औषधि विभाग की ओर से ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह और मेघा ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Share