August 29, 2025

उत्तराखंड टिहरी में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण पर न्यायालय नें लगाई रोक, मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर याचिका पर सुनवाई जारी,,,,

उत्तराखंड टिहरी में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण पर न्यायालय नें लगाई रोक, मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर याचिका पर सुनवाई जारी,,,,

देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा न्यायिक फैसला सामने आया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही की अदालत ने मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति के नाम दो स्थानों पर दर्ज होने के मामले में याचिका की सुनवाई करते हुए दो निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण पर अंतरिम रोक लगा दी है।

यह रोक जौनपुर विकासखंड की बिच्छु सीट से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्पना देवी और कीर्तिनगर विकासखंड की चिलेड़ी जिला पंचायत सीट से निर्वाचित उत्तम असवाल के शपथ ग्रहण पर लगाई गई है।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता जयवीर सिंह रावत ने अदालत में दलील दी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसमें एक ही मतदाता का नाम दो स्थानों पर दर्ज है। यह निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 11 सितंबर तय की है। गौरतलब है कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 29 अगस्त तथा जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 1 सितंबर को निर्धारित है। परंतु अब उक्त दोनों प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण पर न्यायिक निर्णय आने तक रोक प्रभावी रहेगी।

You may have missed

Share