उत्तराखंड दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए 5 दोस्तों में से गंगा मे बहें दो लोग, सर्चिंग जारी दोनों लापता,,,,,
ऋषिकेश: ऋषिकेश से सुबह-सुबह फिर बुरी खबर आई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गंगा में बहने की खबरें सामने आ रही हैं। दिल्ली से आए दो युवक गंगा के तेज बहाव में बह गए। SDRF की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पांच दोस्त आकाश, संदीप, सचिन निवासी कल्याण कैम्प दिल्ली, राजीव चौधरी निवासी साकेत दिल्ली और महेश निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली ऋषिकेश घूमने आए थे। सुबह सभी युवक शिवपुरी में गंगा में नहाने गए थे।
इस दौरान आकाश (23) और संदीप (23) नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। इससे पहले युवक कुछ समझ पाते वह आंखों से ओझल हा गए। युवकों ने तुरंत SDRF और पुलिस को इसकी सूचना दी। SDRF ने युवकों की तलाश शुरू की। हालांकि, उनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
More Stories
उत्तराखंड मखमली बुग्याल में खेली दूध-मक्खन की होली, ढोल-दमाऊं की थाप पर स्थानीय लोगों ने किया रासो-तांदी नृत्य,,,,,
उत्तराखंड बाबा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए इस दिन से होंगी हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग , किराए मे हो सकता है इजाफा,,,,
उत्तराखंड बाबा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली टिकटों की होगी ऑनलाइन बुकिंग , किराए मे हो सकता है इजाफा,,,,