January 15, 2026

उत्तराखंड देहरादून मे हवा हुई जहरीली! AQI 329 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची प्रदेश की राजधानी,,,

उत्तराखंड देहरादून मे हवा हुई जहरीली! AQI 329 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची प्रदेश की राजधानी,,,

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। लगातार दूसरे दिन देहरादून की हवा इसी श्रेणी में बनी हुई है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।
सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट में देश के 242 शहरों की वायु गुणवत्ता का आकलन किया गया है, जिनमें 15 शहरों की स्थिति ‘बहुत खराब’ पाई गई। इन शहरों में देहरादून भी शामिल है। आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देहरादून का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था, जबकि इससे पहले 28 दिसंबर को भी यह 301 तक पहुंच चुका था। विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में ठंड, कम हवा की गति और बढ़ते वाहनों का दबाव वायु प्रदूषण को बढ़ा रहा है।
 🟢 ऋषिकेश की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर 🟢
सीपीसीबी की रिपोर्ट में ऋषिकेश की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है। बुधवार को ऋषिकेश का एक्यूआई 136 रहा, जो देहरादून की तुलना में काफी बेहतर माना जा रहा है। वहीं काशीपुर शहर की बुधवार की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो सकी, हालांकि 30 दिसंबर को वहां एक्यूआई 182 दर्ज किया गया था।
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, साथ ही प्रशासन से प्रदूषण नियंत्रण के प्रभावी उपाय लागू करने की मांग भी तेज हो गई है।

Share