October 29, 2025

उत्तराखंड धर्मांतरण पर सरकार का कड़ा प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में मां0 न्यायालय द्वारा पाचों अभियुक्तों को भेजा गया जेल,,,

उत्तराखंड धर्मांतरण पर सरकार का कड़ा प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में मां0 न्यायालय द्वारा पाचों अभियुक्तों को भेजा गया जेल,,,

देहरादून: अवैध रूप से धर्मान्तरण के सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर पर उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था अभियोग।

अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये पांच अभियुक्तों को तालाब करने हेतु पुलिस द्वारा मां0 न्यायालय में दिया गया था प्रार्थना पत्र।

*मा० न्यायालय के आदेश पर आगरा पुलिस द्वारा जिला कारागार आगरा में निरुद्ध 05 अभियुक्तों को मा० न्यायालय में किया गया पेश। अभियुक्तों के विरूद्ध संकलित साक्ष्यों के आधार पर मां0 न्यायालय द्वारा पाचों अभियुक्तों को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में।

बरेली निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना प्रेमनगर पर अपनी छोटी बहन के आगरा पुलिस द्वारा धर्मान्तरण के अपराध में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में होने, उक्त व्यक्तियों द्वारा उनकी बहन को अपनी बातों में फंसाकर उसका ब्रेनवाश करते हुए उसका धर्मान्तरण करने व उसे अन्य हिन्दु युवक/युवतियों को भी धर्मपरिवर्तन करने के लिये प्रेरित करने तथा प्रलोभन देकर उसके खाते मे पैसा डालने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 126/25 धारा: 3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधि0 2018 व धारा: 61 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि वादी की बहन की फेसबुक के माध्यम से आयशा उर्फ कृष्णा नाम की महिला से जान पहचान हुई थी, जिसके द्वारा उसे अपनी बातों में फंसाकर उसे लालच देते हुए अपने अन्य साथियों अब्दुल रहमान, उसके पुत्र अब्दुल रहीम व अब्दुल्ला के साथ मिलकर उसका धर्मान्तरण कराते हुए उसे अन्य युवक युवतियों को भी इस्लाम धर्म अपनाने के लिये प्रेरित किया गया तथा उसे प्रलोभन देते हुए उसके खाते में पैसे जमा कराये गये।

अभियुक्त अब्दुल रहमान द्वारा पीडित युवती को सहसपुर निवासी अब्दुर रहमान से मिलाते हुए उस पर रानीपोखरी निवासी एक अन्य पीडिता को धर्म परिवर्तन करने के लिये उकसाने का भी प्रयास किया गया। उक्त सभी अभियुक्तों को आगरा पुलिस द्वारा आगरा में पजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित अभियोग में गिरफ्तार किया गया था। अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सभी अभियुक्तों को वारंट बी पर तलब करने हेतु मां0 न्यायालय से अनुरोध किया गया।

मां0 न्यायालय के आदेशानुसार आज दिनांक: 28-10-25 को आगरा पुलिस द्वारा जिला कारागार आगरा में निरुद्ध पांचो अभियुक्तों को देहरादून में मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मा० न्यायालय द्वारा पांचो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

🔴विवरण अभियुक्त🔴

01: अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह पुत्र अनवर शेख उर्फ प्रेमपाल सिंह निवासी: मकान नं0 126 गली नं0: 06 भगत विहार करावल नगर दिल्ली
02: एस0वी0कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर पुत्री भजमन साहु निवासी: एफ-3 फर्स्ट फ्लोर एलडीडिया डे गोवा थाना ओल्ड गोवा
03: अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बदन सिंह निवासी: मौ0 हुकुमतपुर शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून मूल निवासी: महुवाहार मजरा नंगला केहरी थाना घिरोर जनपद मेनपुरी उत्तर प्रदेश
04: अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह निवासी: मकान नं0 126 गली नं0: 06 भगत विहार करावल नगर दिल्ली
05: अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह निवासी: मकान नं0 126 गली नं0: 06 भगत विहार करावल नगर दिल्ली

You may have missed

Share