मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी दरों में कमी समाज के सभी वर्गों के जीवन को खुशहाल बनाने की ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को कम हुई दरों की जानकारी अवश्य दें।
मुख्यमंत्री धामी ने बाजार में विभिन्न दुकानों से स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों की खरीदारी भी की और लोगों से ‘स्वदेशी अपनाने’ का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल स्थानीय कारीगरों और कामगारों को समर्थन मिलेगा, बल्कि आयात पर निर्भरता घटेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
इस अवसर पर व्यापारियों एवं आमजन ने जीएसटी दरों में कमी का स्वागत करते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान हुई यह पहल बाजार और उपभोक्ताओं में उत्साह का संचार कर रही है। दीपावली तक इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जनजागरूकता से संबंधित स्टीकर भी चस्पा किए।
कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्ता, मेयर किरण जेसल, दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री संजीव चौधरी, वाशु पाराशर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और आमजन मौजूद रहे।
दौरान विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्ता, मेयर किरन जेसल, दर्जा राजयमंत्री देशराज कर्णवाल, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री संजीव चौधरी, सहित वाशु पाराशर सहित व्यापारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,
उत्तराखंड मे अब तिब्बत, नेपाल और भूटान के साथी से विवाह होने पर भी हो सकेगा पंजीकरण,,,,,
उत्तराखंड मौसम की भारी चुनौतियों के बीच चार धाम यात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड, 48.30 लाख से अधिक श्रद्धालु अबतक कर चुके है दिव्य दर्शन,,,,,