August 26, 2025

उत्तराखंड धर्म नगरी हरिद्वार में किसी भी गौवंश की गौतस्करी और हत्या रोकने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को दिए कड़े निर्देश,,,,

उत्तराखंड धर्म नगरी हरिद्वार में किसी भी गौवंश की गौतस्करी और हत्या रोकने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को दिए कड़े निर्देश,,,,

*जनपद हरिद्वार धर्म नगरी है तथा किसी भी गौवंश की गौतस्करी व हत्या न हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी कड़ी नगरानी रखें।*

*जनपद में गौवंश का जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाय पं राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल।*

*जनपद में निमार्णधीन गौशालाओं का तत्परता से तत्काल कार्य पूर्ण किया जाय अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौसेवा आयोग।*

*नगर पालिका नगर पंचायत एवं जिला पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में गौशाला निमार्ण हेतु अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौसेवा आयोग ने दिये भूमी चिन्हिंत करने निर्देश।*

*जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौसेवा आयोग पं राजेन्द्र अंथवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत।*

हरिद्वार:- हरिद्वार में आवारा पशु एवं गौवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौसेवा आयोग पं राजेन्द्र अंथवाल एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की संयुक्त अध्यक्षता में जनपदीय पशु क्रूरूरता निवारण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जनपद हरिद्वार में संचालित पंजीकृत गौशालाओं में रह रहे पशुओं एवं आवारा पशुओं एवं गौवंशों के सुरक्षा के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बैठक में विगत बैठक में दिये गये निर्देशों पर भी चर्चा की गयी।

बैठक में अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौसेवा आयोग पं राजेन्द्र अंथवाल ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं पशु क्रूरूरत समिति के सदस्यों एवं पुलिस से कहा कि जनपद हरिद्वार धार्मिक नगरी है सभी का यह कत्र्तव्य है कि धर्म नगरी में किसी भी तरह से गौ तस्करी एवं हत्या न हो इस पर सभी कड़ी निगरानी रखे। गौतस्करी एवं गौहत्या करने वाले के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिये है कि जनपद में जन्म एवं मृत्यु गौवंश का पंजीकरण कराया जाए तथा इसके लिए पंजीकरण कराते हुए रजिस्टर तैयार किया जाए जिसमें सभी पशुओं का डाटा होना जरूरी है। उन्होंने जनपद में संचालित एवं पंजीकृत गौशालाओं एवं निर्माणधीन गौसदनों नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों एवं जिला पंचायतों में नये गौसदन बनाये जाने हेतु भूमि चयन किये जाने की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने नगर निगम एवं नगर पालिकाओं के अधिकारीयों को निर्देश दिये कि निरश्रित गौवंश के लिये जो भी गौसदन निमार्णधीन है उनका कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने जिला पंचायत, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निराश्रित गौवंश हेतु बनाये जाने वाले गौसदनों हेतु 20 दिन के भीतर भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंशों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए राज्य सरकार गम्भीर है तथा इस दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो पंजीकृत गौशालाएं है उनमें रह रहे पशुओं के लिए भरण पोषण के लिए प्रति पशु हेतु 80 रू0 दिया जाता है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा ग्राम्य गौसेवक गौसदन योजना संचालित की है जिस पर ग्रामस्तर पर कोई भी व्यक्ति पाॅच नंदी रखेगा उन्हें ब्लाॅक स्तर पर पंजीकृत कराना होगा जिसके लिए उन्हें बारह हजार की सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिये है कि गौवंश की किसी भी दशा में तस्करी एवं हत्या न हो इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये।

जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौसेवा आयोग राजेन्द्र अंथवाल को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने गौसेवा आयोग को आश्वत किया है कि बैठक उनके द्वारा निराश्रित गौवंश के लिए जो भी व्यवस्थाएं कि जानी है उसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका ,नगर पंचायतों जिला पंचायत पशुपालन एवं पुलिस के अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि निराश्रित गौवंश के लिए जो भी गौशाला निमार्णधीन है उनका कार्य त्वरित गति से पूर्ण कर लिया जाए। तथा नये गौशाला बनाये जाने हेतु भूमि चयन का भी तत्परता से भूमि चयन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. बीके चंद द्वारा जनपद में संचालित एवं पंजीकृत गौशालाओं, गौसदनों हेतु भूमी चयन हेतु लंबित प्रस्तावों गौवंश की टेगिंग, रात्रि के समय गौवंश को दृघाटओं से बचाया जाने हेतु उनके गले में रेडियटर बेल्ट लगाये जाने, घायल गौवंशों को लिफ्ट कर गौसदनों तक पहंुचाने, जनपद में गौ हत्या, गौकशी, गौतस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्थानीय पुलिस, गौवंश संरक्षण स्क्वायड को और अधिक सक्रियता से बढ़ाने एवं अपराधियों को पकड़ने हेतु सघन तलाशी अभियान चलाने वर्तमान में संचालित गौसदनों के समस्याओं एवं उनके निराकरण ग्राम्य गौसदन एवं गौसेवक योजना के सम्बन्धत पीपीडी के माध्यम से विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी।

बैठक में नगर आयुक्त रूड़की राकेश चन्द्र तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय खण्डूरी, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रूड़की नरेन्द्र पंत, अश्वनी कुमार शर्मा गैर सरकारी उपाध्यक्ष एसपीए, कुलदीप सूर्यवंशी रामगोपाल कंसल, संजय गुप्ता, स्वामी पवन दास, अग्रज मिश्रा, सहित सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधीशासी मौजूद रहे।

 

Share