
हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार ने चलाया सघन अभियान जिसमें अब तक 100 से ज्यादा आतंकी बंदरों को पकड़ा जा चुका है ।
नगर निगम द्वारा यह कार्य जनहित के लिए किया गया है , लोगों की लगातार आ रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए निगम के निर्देशानुसार शहर से आतंकी बंदरों को पकड़ना सफल रहा ।
उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी के आदेशानुसार शहर में बंदर एवं आवारा गोवंश के आतंक से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से संचालित संयुक्त अभियान निरंतर जारी है। आज निगम की टीम द्वारा भीमगोड़ा वार्ड संख्या 3 क्षेत्र से 70 बंदर पकड़े गए, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया और अभी भी बंदर पकड़ने का यह अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा आवारा गोवंश को पकड़ने हेतु भी पूर्व से अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से 14 आवारा गोवंश पकड़े गए, जिन्हें आवश्यक देखभाल एवं संरक्षण हेतु शीतला गौ सेवा सदन ट्रस्ट को भेजा गया है।
*महापौर हरिद्वार का कहना है कि*
“नगर निगम हरिद्वार द्वारा शहर को सुरक्षित, स्वच्छ एवं भयमुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नागरिकों से भी अपेक्षा है कि वे इन प्रयासों में प्रशासन का सहयोग करें।”
साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे बंदरों एवं आवारा पशुओं को सड़क पर भोजन न दें तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत निगम नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।

More Stories
उत्तराखंड राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरिद्वार पुलिस का देशभक्ति से ओतप्रोत प्रदर्शन, SSP प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में गूंजा एकता का संदेश,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरू पर जोरो पर,,,
उत्तराखंड मुख्य सचिव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिलाई शपथ,,,,