उत्तराखंड नववर्ष पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर एक्ट में 62 अभियुक्तों पर किए मुकदमे दर्ज,,,,,,

हरिद्वार: साल के पहले ही दिन हरिद्वार पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों पर करारा प्रहार करते हुए जिलेभर में संगठित अपराध और आदतन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कुल 62 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। इस सख्त कार्रवाई से जहां अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता का स्वागत किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जनपद में लंबे समय से सक्रिय कई संगठित गिरोहों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही थी। नए साल के अवसर पर इन गिरोहों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए पुलिस ने एक साथ कार्रवाई की। कई गिरोहों के सरगना समेत उनके सदस्य पुलिस के रडार पर हैं और उनकी आपराधिक कुंडलियों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस कार्रवाई के तहत और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
थानावार विवरण के अनुसार श्यामपुर से 3, कनखल से 6, ज्वालापुर से 2, रानीपुर से 4, सिडकुल से 5, बहादराबाद से 7, कलियर से 1, रुड़की से 3, गंगनहर से 3, पथरी से 5, लक्सर से 7, मंगलौर से 8, भगवानपुर से 6 और बुग्गावाला से 2 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संगठित अपराध, अवैध गतिविधियों और आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा, ताकि जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह न बचे और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर चण्डी चौक से हटाया गया हाईमास्ट लाइट पोल, अब यातायात होगा सुगम,,,,
उत्तराखंड में इसी महीने तैयार होगी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति रणनीति तैयार,प्रदेश के चार स्थानों पर खोले जायेंगे कलेक्शन सेंटर,,,
उत्तराखंड में UKSSSC ने तारीख में किया बदलाव, 25 जनवरी को होगी LT विशेष शिक्षक परीक्षा, 128 पदों के लिए आयोग ने जारी किया विज्ञापन,,,,,