July 11, 2025

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में 3,382 नामांकन हुए निरस्त, अब मैदान में 58,814 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत, 1,313 ने नाम लिए वापस,,,,,

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में 3,382 नामांकन हुए निरस्त, अब मैदान में 58,814 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत, 1,313 ने नाम लिए वापस,,,,,

देहरादून: शनिवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3,382 नामांकन निरस्त हो गए हैं। पहले दिन 1,313 नामांकन वापस होने के बाद अब 58,814 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम नामांकन सूची के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 37 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 317, प्रधान के 297 और सदस्य ग्राम पंचायत के 2,731 नामांकन जांच के उपरांत निरस्त कर दिए गए।

अब शनिवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके बाद पहले चरण के चुनाव के लिए 14 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, जिनका चुनाव 24 जुलाई को होगा।

प्रत्याशियों की ये है स्थिति
पद नाम कुल नामांकन निरस्त नामांकन वैध नामांकन वापस लिए नामांकन
सदस्य, जिला पंचायत 1,885 37 1,848 164
सदस्य, क्षेत्र पंचायत 11,430 317 11,113 697
प्रधान, ग्राम पंचायत 21,876 2,731 25,587 386
सदस्य, ग्राम पंचायत 28,318 2,731 25,587 66
कुल 63,509 3,382 60,127 1,313

दो करोड़ से ऊपर शराब, नकदी, गहने पकड़े
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने 3,45,985 रुपये कीमत की 859.93 लीटर और आबकारी ने 2,95,409 रुपये कीमत की 582.20 लीटर शराब जब्त की। पुलिस ने करीब 19,53,600 रुपये कीमत की 3.29 किलो मादक पदार्थ जब्त किया। पुलिस ने 25,10,000 रुपये कीमत की 0.3915 किलो कीमती धातु और 4,22,100 रुपये नकदी बरामद की है। अब तक 2,01,51,924 रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं।

You may have missed

Share