उत्तराखंड पीएम मोदी का उत्तरकाशी दौरे में हुआ फेरबदल, अब इस दिन होगा प्रधानमंत्री का आगमन,,,,
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी 2025 को प्रस्तावित उत्तरकाशी का दौरा टल गया है। उनके भ्रमण में मौसम बाधा बनकर खड़ा हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने दौरे वाले दिन प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया। वहीं, पीएम मोदी की आमद को देखते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल और मुखबा का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
प्रधानमंत्री शीतकालीन यात्रा के संदेश देशभर को देने के लिए उत्तरकाशी आ रहे थे। यहां उनका हर्षिल और मुखबा क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम था। प्रदेश की मशीनरी और नागरिक पीएम मोदी के आगमन को लेकर खासे उत्साहित थे। माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री यहां शीतकालीन यात्रा और पर्यटन को लेकर बड़ी घोषणा भी कर सकते थे।
अब प्रधानमंत्री के 05 मार्च या इस माह के पहले सप्ताह के आसपास आने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। लेकिन, इतना जरूर है कि प्रधानमंत्री का दौरा शीघ्र होगा और शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उनकी मौजूदगी बेहद कारगर साबित होगी।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 20/04/2025
उत्तराखंड में हुआ हवाई सेवा का विस्तार, इन शहरों के लिए शहर हवाई सेवा की हुई शुरूआत, इतना होगा किराया,,,,,
उत्तराखंड में अब ग्राम स्तर तक चलाया जाएगा योग अभियान- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,,,,,,