उत्तराखंड प्रतियोगिता में आई छात्रा के नदी में डूबने की जांच के DM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश,,,,,
उत्तरकाशी- जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गत 21 सितंबर 2024 को मोरी में रा.इ.का. जखोल की कक्षा 9 की छात्रा कु. निशा के नदी में डूबने के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी करते हुए मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी को जांच अधिकारी नामित किया है।
पहाड़ समाचार ने छात्रा के नदी में पाने जाने को लेकर सवाल उठाए थे। दरअसल, छात्र खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आई थी। उस दौरान वो पानी पीने नदी में गई थी। सवाल यह था कि खेल मैदान में पीने के पानी की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है?
अब जिलाधिकारी ने इस संबंध में जारी आदेश में इस प्रकरण की गंभीरता और संवेदनशीलता के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी को जांच सौंपे जाने का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इस प्रकरण में जांच अधिकारी अपनी जांच आख्या, दोषी अधिकारियों/कार्मिकों को चिन्हित करते हुए अपनी स्पष्ट संस्तुति/अभिमत सहित अविलंब 7 दिनों के भीतर शासन एवं जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
More Stories
उत्तराखंड कुंडेश्वरी में अवैध मजारों पर चला सरकार का बुलडोजर, पांच अवैध मजारों को किया ध्वस्त, सरकारी जमीनों पर कब्जे नहीं होंगे बर्दाश्त,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शुक्रवार दिनांक 04/07/2025