उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर मुखबा-हर्षिल में तैयारियां पुरी, मोदी आगमन को लेकर ग्रामीण उत्साहित,,,,
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सुबह करीब 9 बजे हर्षिल पहुंचेंगे। उसके बाद मुखबा में मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर वहां से हर्षिल घाटी की बर्फ से ढकी वादियों का दीदार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए हर्षिल और मुखबा पूरी तरह तैयार हो गया है। प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। वहीं हर्षिल घाटी के ग्रामीण भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए अपने गांव पहुंचना शुरू हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सुबह करीब 9 बजे हर्षिल पहुंचेंगे। उसके बाद मुखबा में मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर वहां से हर्षिल घाटी की बर्फ से ढकी वादियों का दीदार करेंगे।
पीएम के स्वागत के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। मंगलवार को शासन स्तर के आला अधिकारी भी हर्षिल पहुंच चुके हैं। वहीं पीएम की सुरक्षा के लिए एजेंसियां भी हर्षिल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं।
हर्षिल के जनसभा स्थल में भी जर्मन हैंगर टेंट का विशाल पंडाल बनाया गया है। जानकारी के अनुसार पीएम के हर्षिल-मुखबा के करीब दो घंटे प्रवास के लिए अस्थाई पीएमओ कार्यालय और आपदा परिचालन केंद्र का निर्माण भी किया जा रहा है।
हालांकि पीएम मोदी इससे पहले भी हर्षिल में सेना के जवानों से मिलने पहुंच चुके हैं, लेकिन शीतकालीन यात्रा और आम लोगों से रूबरू होने का उनका यह पहला अधिकारिक दौरा होगा।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर लगी मोहर,,,,
उत्तराखंड जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा प्रभावितो को बांटी गयी 5.14 लाख की अहैतुक सहायता राशि,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार में मां मनसा और चंडी देवी रोपवे चार-चार दिन रहेंगे बंद, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं मरम्मत हेतु अर्धवार्षिक कार्य शुरू,,,,,