August 24, 2025

“उत्तराखंड बड़ी खबर” उत्तरकाशी में बादल फटने से यमुनोत्री हाईवे हुआ बाधित, सड़क किनारे टेंट में सोए कई मजदूर लापता,,,,,

“उत्तराखंड बड़ी खबर” उत्तरकाशी में बादल फटने से यमुनोत्री हाईवे हुआ बाधित, सड़क किनारे टेंट में सोए कई मजदूर लापता,,,,,

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बीती रात बादल फटा. बादल फटने से करीब नौ मजदूरों के लापता होने की सूचना सामने आ रही है. जबकि यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. लापता मजदूरों में महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं. वहीं लापता मजदूरों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है.

जनपद मुख्यालय में बीते दो तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है. वहीं देर रात तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं करीब 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लापता मजदूर वहां पर टेंट लगाकर रह रहे थे और मार्ग का काम कर रहे थे.

बचाव दल ने मौके पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास दो-तीन स्थानों पर बाधित हो गया है, जिसके संबंध में एनएच बड़कोट को जानकारी दे दी गई है. वहीं कुथनौर में भी अतिवृष्टि व बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है. वर्तमान समय में कुथनौर में स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है.

प्रदेश सरकार ने भी पहाड़ों पर यात्रा करने वाले यात्रियों से सावधानी बरतने की‌ अपील की, प्रारंभिक तेज बरसात के चलते प्रदेश में नदी नाले उफान पर जगह जगह मालवा एवं पत्थर गिरने से कई जगह मार्ग अवरुद्ध।

 

 

You may have missed

Share