उत्तराखंड बरिश का येलो अलर्ट जारी, गुप्तकाशी से केदारनाथ तक रखे विशेष सावधानी, यात्रियों की चल रही है मॉनिटरिंग,,,,,,
देहरादून: केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने के बाद से आए दिन मौसम खराब हो रहा है। दोपहर बाद हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से ठंड भी बढ़ रही है।
मौसम विभाग की ओर से बुधवार 21 मई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए केदारनाथ धाम में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। गुप्तकाशी से केदारनाथ तक अलर्ट जोन में रखा गया है। साथ ही पैदल मार्ग से धाम जाने व आने वाले यात्रियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने के बाद से आए दिन मौसम खराब हो रहा है। दोपहर बाद हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से ठंड भी बढ़ रही है। ऐसे में किसी यात्री को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इधर, मौसम विभाग के येलो अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ यात्रा में सिस्टम सतर्क हो गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड से केदारनाथ तक यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है। मंगलवार को भी यात्रियों की माॅनीटरिंग की गई। बुधवार को भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षित यात्रा के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड में बदरीनाथ व जोशीमठ के बीच हेली शटल सेवा का होगा जल्द शुभारंभ, राज्य सरकार ने केंद्र को सौंपा प्रस्ताव,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार में सरेराह प्रेमी ने युवती को गला रेतकर की हत्या,पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए की टीम गठित,,,
उत्तराखंड धामी ने आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात ,कृषि संबंधी योजनाओं हेतु ₹3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति की प्रदान,,,,,