उत्तराखंड बागेश्वर में बच्चे की मौत पर गरमाया मामला, 4 चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, ,DM को सौंपी जांच,,,,
बागेश्वर: बागेश्वर में पांच अस्पतालों में इलाज न मिलने के बाद सैनिक के डेढ़ साल के बच्चे की मौत मामले में शासन ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय जांच से असंतुष्ट स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जिलाधिकारी को विस्तृत जांच सौंपी है।
बागेश्वर में बच्चे के इलाज में लापरवाही पर प्रदेश सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच कुमाऊं मंडलायुक्त को सौंपी है। वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपमा ह्यांकी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तपन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद सिंह जंगपागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है।
विभागीय प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर स्वास्थ्य सचिव ने सवाल उठाते हुए कहा, शासन स्तर पर जिला अस्पतालों से मरीजों को रेफर करने के लिए दिशानिर्देश जारी होने के बाद भी जांच रिपोर्ट में रेफरल प्रक्रिया में स्पष्ट चिकित्सकीय आधार का अभाव है। जांच में पीड़ित का पक्ष नहीं लिया गया। इसके अलावा मरीज रेफर से पूर्व की गई चिकित्सकीय प्रक्रिया का विवरण भी रिपोर्ट में नहीं है।
More Stories
उत्तराखंड बड़ी खबर, जिला पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण लिस्ट जारी, देहरादून हुई महिला सीट,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 02/08/2025
उत्तराखंड हरक सिंह रावत को नैनीताल हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक,,,,