उत्तराखंड बाबा केदारनाथ के लिए 5 – 6 अप्रैल से शुरू हो सकती है हेली सेवा की बुकिंग, तैयारियां पूरी,,,,,
देहरादून: गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलिपैड से पवन हंस, ट्रांस भारत, थंबी, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल, एयरो एयर क्राफ्ट के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग पांच या छह अप्रैल को शुरू हो सकती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी।
देश दुनिया से चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने के लिए हेली सेवा की बुकिंग का बेसब्री से इंतजार रहता है। गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलिपैड से पवन हंस, ट्रांस भारत, थंबी, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल, एयरो एयर क्राफ्ट के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
यूकाडा की ओर से पांच या छह अप्रैल से हेली सेवा के टिकट की बुकिंग शुरू करने की तैयारी है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं, शीघ्र ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बलिदानियों के स्मरण के साथ लिया एकता संकल्प,,,,
उत्तराखंड “मॉल ऑफ देहरादून” की छत पर कार-बाइक स्टंट करवाना पड़ा महंगा, पुलिस ने आयोजकों और मॉल प्रबंधन पर की कड़ी कार्रवाई…….
उत्तराखंड के भनेरपाणी का खुला रास्ता, कौड़ियाला में 16 घंटे रहा हाईवे बंद और यातायात ठप,,,,