August 16, 2025

उत्तराखंड बाबा केदारनाथ यात्रा तीन दिनो के लिए स्थगित, प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्गो सहित 171 सड़कें बंद,,,,,

उत्तराखंड बाबा केदारनाथ यात्रा तीन दिनो के लिए स्थगित, प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्गो सहित 171 सड़कें बंद,,,,,

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 12, 13 और 14 अगस्त को जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वार्निंग सिस्टम का परीक्षण किया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है।

सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोन पर 24 घंटे जेसीबी व पोकलेन मशीनें तैनात की गई है ताकि मार्ग बंद होने पर इन्हें तुरंत खोला जा सके। साथ ही पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों को लगातार अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। नदी के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है।

सौंग, सरयू नदी मैं लगातार बढ़ रहा है जल स्तर
सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे पिथौरागढ़ चमागढ़ में सरयू और सत्यनारायण में सौंग नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। जबकि जोशीमठ में अलकनंदा, जौलजीबी गौरी नदी, मदकोट गौरी नदी और माया कुंड ऋषिकेश में गंगा नदी का जल स्तर कम हो रहा है। इन जगहों पर नदियों का जल स्तर खतरे के जल स्तर के पास पहुंचा हुआ था। चौखुटिया में रामगंगा, कपकोट सरयू, बागेश्वर सरयू, बागेश्वर सरयू और नौ गांव में यमुना नदी का जलस्तर स्थिर बना हुआ है।

प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 171 सड़कें बंद
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 171 सड़कें बंद हैं। इनमें अल्मोड़ा और बागेश्वर की 11-11, चमोली की 21, देहरादून की 14, हरिद्वार की एक, नैनीताल की सात, पौड़ी की 22, पिथौरागढ़ की 18, रुद्रप्रयाग की 24, टिहरी की 22 और उत्तरकाशी जिले की 20 सड़कें शामिल हैं।

Share