उत्तराखंड भारत-चीन बॉर्डर पर भारी बारिश ने जमकर मचाई तबाही, नीती हाईवे बहा, सड़कों पर फैला भयानक मलबा-बोल्डर,,,,
देहरादून- सड़क पर भारी मलबा आने की वजह से बार्डर पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। सोमवार शाम चार बजे तक बीआरओ की ठेकेदार ऐजेंसी ओसिस कंपनी ने बोल्ड़र एवं मलबे के उपर ही कड़ी मशक्कत के बाद वैकल्पिक सड़क तैयार की।
उत्तराखंड में हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। चमोली जिले में भारी बरसात आफत बनकर बनसी है। भारत-चीन बॉर्डर पर भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश के बाद नीती हाईवे बह गया, जबकि सड़कों पर मलबा और बोल्डर फैला हुआ है।
हाईवे बंद होने की वजह से गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं थीं। प्रशासन की ओर से बंद रास्ते को खोलने का काम युद्धस्तर पर किया गया लेकिन, खराब मौसम मुसीबत बन गया था। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक हुई तेज बारिश की वजह से भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड में नीति बार्डर हाईवे पर सड़क 300 मीटर से अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है।
सड़क पर भारी मलबा और बोल्डर गिर गए थे। दूसरी ओर, हाईवे पर निर्माणाधीन एक पुल भी पूरी तरह से टूट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बाद फरकिया नाला एवं बाम्पा नाला उफान पर आ गया था, जिसकी वजह से मलबे एवं बोल्ड़रों से कुछ ही माह पूर्व तैयार हुई पूरी सड़क टूट गई।
सड़क पर भारी मलबा आने की वजह से बार्डर पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। सोमवार शाम चार बजे तक बीआरओ की ठेकेदार ऐजेंसी ओसिस कंपनी ने बोल्ड़र एवं मलबे के उपर ही कड़ी मशक्कत के बाद वैकल्पिक सड़क तैयार की।
कंपनी के प्रोजैक्ट मैनेजर एसपी सिंह ने बताया कि भारी बारिश के बाद पहाड़ से आए मलबे और बोल्डर की वजह से सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है। हाईवे पर करीब-करीब 300 मीटर से अधिक सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
निर्माणाधीन मोटर पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। मलबे में कंपनी की कुछ मशीनें भी दब गईं थीं। बताया कि वैकल्पिक रूट को तैयार कर दिया गया है।
मलबा आने से डेढ़ घंटे बंद रहा बदरीनाथ राजमार्ग
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग स्थित धौलीधार में सोमवार सुबह पहाड़ी से भर भराकर भारी मलबा आ गिरा। गनीमत यह रही उस समय यहां से कोई वाहन नही गुजर रहा था। एनएच टीम ने करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद यहां यातायात सुचारु करवाया।
पुलिस चौकी प्रभारी बछेलीखाल दीपक लिंगवाल ने बताया कि धौलीधार में भारी बारिश से सोमवार सुबह करीब साढे़ 9 बजे अचानक काफी मलबा आ गया था। एनएच प्रशासन की ओर से यहां जेसीबी मशीन लगाकर 11 बजे तक यातायात सुचारु किया गया।
राजमार्ग बाधित होने से बदरी-केदार व ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों की यहां लम्बी लाइन लग गयी। मलबा हटने के बाद वाहन अपने गन्तव्य की ओर रवाना हुए। राजमार्ग बंद होने की स्थिति में यात्रियों को मुश्किल बनी रही।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,