उत्तराखंड भारत – पाकिस्तान जंग के चलते कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, छुट्टी गए कर्मचारियों को भी वापस बुलाया,,,,
देहरादून: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव के चलते देश के तमाम राज्यों में भी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में आपात स्थिति की संभावना को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है।
देश में इस समय युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं और इसको देखते हुए केंद्र सरकार राज्यों को भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे चुकी है. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने मौजूदा स्थितियों को देखते हुए सभी कर्मचारी की छुट्टियां निरस्त करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद अब छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लौटना होगा. फिलहाल यूपीसीएल में किसी को भी अपरिहार्य परिस्थितियों के अलावा छुट्टी नहीं मिल सकेगी।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में अपने आदेश में लिखा है कि वर्तमान में देश में आपात स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए अवकाश पर गए सभी कर्मचारी की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. साथ ही यह निर्देशित किया जाता है कि कॉर्पोरेशन में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएगा।
प्रदेश में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन के अहम काम को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड देखता है और देश में जिस तरह के हालात बने हुए है, उनके बीच बिजली आपूर्ति किसी भी तरह से बाधित न हो इसके लिए पहले से ही खुद को तैयार किया जा रहा है. इसी रूप में कर्मचारियों की छुट्टी का आदेश निरस्त करने को भी देखा जा रहा है. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर ऑपरेशन की तरफ से यह आदेश किया गया है, जिसे तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
केदारनाथ यात्रा पर बिना जांच के यात्रा पर नहीं जायेंगे घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी की संख्या बढ़ाई,,,,,,
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दष्टिगत लगाई अतिरिक्त सुरक्षा- राजीव स्वरूप( IG गढ़वाल )
उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम में 2013 के बाद से अब 2025 में दोबारा शुरू हुई मां मंदाकिनी जी की भव्य आरती,,,,,