उत्तराखंड भ्रष्टाचार पर धामी की शक्ति , आय से अधिक संपत्ति के मामले में इस अफसर के घर देहरादून में विजिलेंस मारी रेड,,,,,,
देहरादून- आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने सम्बन्धी मामले में अभियुक्त अनुराग शंखधर, तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के जनपद देहरादून स्थित आवास की दिनांक 28.09.2024 को सतर्कता अधिष्ठान द्वारा सर्च किये जाने के सम्बन्ध में।
थाना सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 12/2024 धारा 13 (1) ई सपठित धारा 13(2) PC Act-1988 (संशोधित अधिनियम-2018) की विवेचना से सम्बन्धित अभियुक्त अनुराग शंखधर, तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के जनपद देहरादून स्थित आवास की दिनांक 28.09.2024 को सतर्कता अधिष्ठान की टीम द्वारा तलाशी ली गयी।
तलाशी के दौरान दो लाख नकद, दो भवन के प्रपत्र, वाहन होण्डा WRB तथा अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख विवेचना हेतु प्राप्त किये गये, उक्त बरामद चल-अचल सम्पत्ति के विवरण को विवेचना में सम्मिलित कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,