उत्तराखंड महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद देहरादून पहुंची स्नेह राणा का हुआ विजयी स्वागत, मुख्यमंत्री ने दी बधाई और 50 लाख की प्रोत्साहन राशि,,,

देहरादून: महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद ऑलराउंडर स्नेह राणा पहली बार देहरादून लौटीं, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। सनौला, देहरादून की रहने वाली स्नेह राणा ने कहा कि टीम इंडिया की मेहनत और एकजुटता ने विश्व कप जीत को संभव बनाया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से टीम की मुलाकात बेहद प्रेरणादायक रही। दोनों नेताओं ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। राज्य स्थापना दिवस पर स्नेह राणा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर सकती हैं।

स्नेह को लेने एयरपोर्ट पहुंचे उनके भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा ने कहा कि उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए कड़ी तैयारी की थी। चोट लगने के बावजूद उन्होंने शानदार वापसी की और भारत को चैंपियन बनाया, जिससे देहरादून और उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्नेह राणा की लगन और प्रतिभा ने राज्य को गौरवान्वित किया है, और उनकी सफलता युवाओं व बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

More Stories
उत्तराखंड रजत जयंती आयोज़न पर राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना, तैयारियां जोरो पर,,,
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री के देहरादून आगमन की तैयारियां अंतिम दौर मे, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने तैयारियों का लिया जायजा,,,
उत्तराखंड आसमान से जमीन तक उत्साह का माहौल, रजत जयंती के अवसर पर युवाओं ने रचा नया इतिहास,,,,,