July 17, 2025

उत्तराखंड मुख्यमंत्री के “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत् जनपद देहरादून में दो पाखंडी बाबाओ के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही,,,,,

उत्तराखंड मुख्यमंत्री के “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत् जनपद देहरादून में दो पाखंडी बाबाओ के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही,,,,,

देहरादून: बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड के लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबा ऑपरेशन कालनेमि के भय से वापस अपने मूल राज्यों को लगे भागने।

”ऑपरेशन कालनेमि”के तहत अब तक दून पुलिस ने 113 पाखंडियो/ढोंगियों के विरुद्ध की गई है* *कार्रवाई।

ऑपरेशन कालनेमि के तहत अन्य राज्यों के गिरफ्तार ढोंगियों की रिपोर्ट अन्य राज्य को भी की जाएगी सांझा जिससे ऐसे लोगों की निगरानी भी की जा सके।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व *”ऑपरेशन कालनेमि”* अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान को सफल बनाने तथा लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओ को अजांम देते है, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

जनपद में लगातार चलाए जा रहे अभियान एवं दून पुलिस कप्तान की सख्ती का असर अब साफ दिखने लगा है। विगत दिवसों में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के भय से अब ऐसे फ़र्ज़ी/ढोंगी बाबा जनपद देहरादून को छोड़कर वापस अपने मूल जनपदों/राज्यों की ओर भागने लगे है। इसी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप आज दिनांक : 15-07-25 को दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान मात्र रायवाला क्षेत्र में ही 02 फ़र्ज़ी बाबा घूमते दिखाई दिए। जिन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी दून द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही के भय है ऐसे फर्जी ढोंगी बाबा अपना नकली चोला उतारकर अपने अन्य कामों में लग गए है अथवा अपने मूल जनपद/राज्यों की ओर भागने लगे हैं।

अभियान लगातार जारी है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1.इंद्रनाथ पुत्र संतराम निवासी सपेरा बस्ती हरिपुर कला उम्र 45 वर्ष
2. चेतनाथ पुत्र श्री लालू नाथ निवासी सपेरा बस्ती हरिपुर कला उम्र 36 वर्ष

You may have missed

Share