November 12, 2025

उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा वार्ता, हेली रेस्क्यू सेवा को और प्रभावी करने के निर्देश जारी,,,,,

उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा वार्ता, हेली रेस्क्यू सेवा को और प्रभावी करने के निर्देश जारी,,,,,

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रातः काल NDRF, SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने मौके पर राहत कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और सभी संबंधित विभागों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आज सुबह से प्रारंभ हुए हेली रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा करते हुए इसे और अधिक प्रभावी बनाने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को शीघ्र सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को प्राथमिकता दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सड़क, संचार और बिजली व्यवस्था की शीघ्र बहाली के निर्देश दिए, साथ ही पेयजल आपूर्ति व खाद्यान्न वितरण की सघन निगरानी और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में पिछले 24 घंटे से जुटी NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमों के साहस, समर्पण और कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि, “विपरीत परिस्थितियों में भी इन सभी दलों ने जिस प्रकार अनुकरणीय सेवा भावना दिखाई है, वह आपदा प्रबंधन के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण है।”

प्रशासन की ओर से राहत शिविरों में भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावितों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

You may have missed

Share