उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर सर्च एवं रेस्क्यू कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,,,

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली का दौरा किया। सर्च एवं रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री प्रभावित परिवारों से मिलकर उनके दुख-दर्द को साझा किया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तेजी से पुनर्स्थापना के कार्यों को कर रही है। बिजली,पानी और इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है। इसके अलावा अनेक स्थान पर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने के प्रयास भी जारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 400 से अधिक यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें हैली और चिनूक के माध्यम से उत्तरकाशी और देहरादून भेजा गया है।

मुख्यमंत्री ने आपदा में क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों एवं फसलों के नुकसान के आंकलन के निर्देश डीएम को दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने धराली का पुनर्निर्माण केदारनाथ धाम की तर्ज पर कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और धराली के लिए जो बेहतर से बेहतर होगा सरकार उसको करेगी।

इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, डीजीपी दीपम सेठ,आईजी अरुण मोहन जोशी,डीएम प्रशांत आर्य,एसपी सरिता डोबाल, आईएएस गौरव कुमार,आईपीएस अमित श्रीवास्तव, अपर्ण यदुवंशी,क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,गढ़वालसमन्वयक किशोर भट्ट,गंगोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,